बढ़ती ठंड को लेकर निगम प्रशासन अलर्ट: शहर के चौक चौराहों पर लगातार अलाव जलाने के निर्देश

बढ़ती ठंड को लेकर निगम प्रशासन अलर्ट: शहर के चौक चौराहों पर लगातार अलाव जलाने के निर्देश

दुर्ग 14 दिसम्बर/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। रात के समय ठंड और कोहरा काफी बढ़ जा रहा है। कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश पर शहर के चौक चौराहों पर लगातार अलाव जलाने के लिए आज अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के मार्गदर्शन में अतिक्रमण विभाग अमला द्वारा अलाव जलाया जा रहा है। नगर पालिक निगम अतिक्रमण विभाग अमला द्वारा शहर के सभी चौक चौराहों, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में लगातार अलाव जलाने का कार्य किया जा रहा है।

कमिश्नर अग्रवाल ने बताया कि बदलते मौसम और ठंड के कहर से लोगों की जान तक चली जाती है। सबसे अधिक खतरा घुमंतू और. फुटपाथ पर सोने वालों को रहता है। साथ देर रात रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में यात्रियों को ठंड के चलते काफी परेशानी होती है। इसी को देखते हुए सभी सार्वजनिक जगह  में निरंतर अलाव जलाने  के निर्देश दिए गए हैं। 

ऐसा करने से फुटपाथ पर सोने वाले और देर रात आने जाने वाले यात्री अलाव का उपयोग कर  सकेंगे। मुख्य जगहों में निरंतर अलाव जलाने  के निर्देश दिए गए हैं। 

कमिश्नर के निर्देश पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, फुटपाथ जहां लोग सोते हैं, शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, चौक-चौराहा सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है । इसके लिए निगम ने लकड़ी की व्यवस्था की गई है।बढ़ती ठंड के कारण चौक चौराहों पर रात के समय अलाव जलाना बहुत जरूरी है, जिससे ये लोग अलाव ताप कर ठंड दूर कर सकें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *