Coronavirus Updates : देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 54 की मौत

Coronavirus Updates
नई दिल्ली। Coronavirus Updates : देश में कोरोना के मामलों में फिर इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,897 मामले सामने आए हैं। बता दें कि ये लगातार दूसरा दिन है जब देश में कोरोना के मामले तीन हजार से कम दर्ज किए गए हैं। इससे पहले कल यानी मंगलवार को कोरोना के 2,288 मामले सामने आए थे।
24 घंटे में 54 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस (Coronavirus Updates) दौरान देश में कोरोना के कारण 54 लोगों की मौत भी हुई है। मृतकों में 48 केरल, दो महाराष्ट्र और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से एक-एक व्यक्ति है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कुल मृतकों में से 70 फीसद लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।
कम हुए एक्टिव केस
राहत की बात है कि एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। कोरोना से बीते 24 घंटे में कुल 2,986 लोग रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर अब 19,494 रह गए हैं। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.05 फीसद है। बता दें कि कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 10 हजार 586 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब तक 5 लाख 24 हजार 157 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक कुल 4 करोड़ 25 लाख 66 हजार 935 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि डेली पाजिटिविटी दर 0.61 फीसद हो गई है। वहीं, साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 0.74 फीसद है।
190.67 करोड़ के पार हुआ वैक्सीनेशन का आंकड़ा
इसी बीच, देश में कोविड वैक्सीन (Coronavirus Updates) की 190.67 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 100.65 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है जबकि 87 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी गई है। इसके अलावा करीब पौने तीन करोड़ लोगों को प्रीकाशन डोज भी लगाई जा चुकी है।