Covid 19 Cases in India : डराने लगी कोरोना...देश में डेढ़ साल बाद आए 10 हजार से ज्यादा नए मामले

Covid 19 Cases in India : डराने लगी कोरोना…देश में डेढ़ साल बाद आए 10 हजार से ज्यादा नए मामले

Increasing Corona Cases: Increasing cases of Corona are a matter of concern

Increasing Corona Cases

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Coronavirus in India : देश में कोरोना केस की तेज रफ्तार अब डराने लगी है। देशभर में कोरोना मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 10,158 नए मामले सामने आए है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या भी अब बढ़कर 44,998 हो गई है।

देश में कोरोना वायरस के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ (Covid 19 Cases in India) रहे हैं। लगभग डेढ़ साल के बाद कोरोना के नए मामलों का एकदिवसीय आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है। मंत्रालय के अनुसार, देशभर में बीते 24 घंटों में 10,158 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। बीते दिन यह आंकड़ा 5676 का था।

एक्टिव केस नहीं हो रहे कम

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों के आंकड़े में भी कमी देखने को मिली है। यही कारण है कि कोरोना के एक्टिव केस भी अब लगभग 45 हजार हो गए हैं। बीते दिन के मुकाबले आज 7 हजार से ज्यादा केस का इजाफा हुआ है।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करना बन रहा कारण

लोगों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का भी अब पालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) ने भी इसको केस बढ़ने की बड़ी वजह बताया है। आईएमए के अनुसार, कोरोना मामले बढ़ने के तीन कारण हो सकते हैं, जिनमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करना, कम परीक्षण दर और वायरस (Covid 19 Cases in India) के एक नए संस्करण के उभरना हो सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *