Coronavirus : बढ़ते मामलों पर विशेषज्ञों की चिंता, जानें- चौथी लहर को लेकर क्या है राय

Coronavirus : बढ़ते मामलों पर विशेषज्ञों की चिंता, जानें- चौथी लहर को लेकर क्या है राय

CG Corona Increase: Corona raised concerns again, health staff became active, new guidelines issued

CG Corona Increase

नई दिल्ली। Coronavirus : देश में कोरोना के बढ़ते मामले फिर चिंता बढ़ा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,380 नए मामले सामने आए हैं। ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के दो हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। इससे पहले बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या 2,067 थी।

सतर्क रहने के निर्देश

कोरोना के बढ़ते मामलों (Coronavirus) के बीच केंद्र सरकार राज्य सरकारों को लगातार सतर्क रहने के निर्देश दे रही है। सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, अब स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने इसको लेकर अपनी राय दी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ डा निरोज कुमार मिश्रा ने दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी इसे चौथी लहर कहना जल्दबाजी होगा।

चौथी लहर कहना जल्दबाजी: विशेषज्ञ

भुवनेश्वर के डा. निरोज कुमार मिश्रा ने कहा, ‘देशभर में आए नए मामलों में दिल्ली-एनसीआर से ज्यादा मामले आए हैं जिसका कारण नया वेरिएंट हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो ये चिंता की बात हो सकती है, लेकिन अभी इसे चौथी लहर कहना जल्दबाजी होगी। लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना चाहिए।’

दिल्ली-एनसीआर में डरा रहे कोरोना के आंकड़े!

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। दिल्ली में बुधवार को कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले सामने हैं। जबकि इसके पहले मंगलवार को 632 मामले सामने आए थे। बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

यूपी में भी बढ़े मामले

यूपी में भी लगातार दो दिनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। यहां मंगलवार को कोरोना के 159 नए मामले सामने आए थे जबकि बुधवार (20 अप्रैल) को 168 मामले सामने आए हैं। यूपी सरकार ने बड़े शहरों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

केरल में क्या है हाल?

केरल में भी कोरोना के मामलों में अचानक इजाफा देखने को मिला है। केरल में 19 अप्रैल को 488 और 20 अप्रैल को 355 मामले सामने आए थे।

नौ राज्यों के 36 जिलों में बिगड़े हालात

देश के 9 राज्यों के 36 जिलों से चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने (Coronavirus) आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक इन जिलों में पॉजिटिविटी दर पांच फीसद से भी ज्यादा है। इन जिलों में नोएडा, दक्षिण दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और हिमाचल प्रदेश का किन्नौर जिला शामिल है। इसके अलावा केरल के 14 जिले और मिजोरम के आठ जिले भी इसमें शामिल हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed