CORONA का कहर: महाराष्ट्र, पजाब और छत्तीसगढ़ में कोरोना से ज्यादा मौतें |

CORONA का कहर: महाराष्ट्र, पजाब और छत्तीसगढ़ में कोरोना से ज्यादा मौतें

CORONA's havoc: more deaths than corona in Maharashtra, Pajab and Chhattisgarh,

corona

नयी दिल्ली । CORONA: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) 478 मरीजों क मौत हुई है, जिनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र, पंजाब तथा छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई हैं।

इस दौरान महाराष्ट्र में जहां 122 मरीजों की मौत हुई है। वहीं पंजाब में 51 तथा छत्तीसगढ़ में 36 लोगों ने जान गंवाई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (CORONA) की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,03,558 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 25 लाख 89 हजार 067 हो गयी है।

वहीं इस दाैरान 52,847 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,16,82,136 मरीज कोरोनामुक्त (CORONA) भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 7,41,830 हो गये हैं। इसी अवधि में 478 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,65,101 हो गयी है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 92.80 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 5.89 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.31 फीसदी रह गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *