CORONA : अच्छी खबर : IND vs AUS के बीच हो सकती है सीरीज |

CORONA : अच्छी खबर : IND vs AUS के बीच हो सकती है सीरीज

corona, whole world,, lockdown,, games, Not fully discounted,

ind vs aus

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona) के कारण पूरी दुनिया (whole world) में लॉकडाउन (lockdown) के साथ कुछ छूट भी है लेकिन अभी तक खेलों (games) को पूर्ण रूप से छूट नहीं (Not fully discounted) मिली है।

इसी बीच एक अच्छी खबर आई है भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना से इन्कार नहीं किया है और यहां तक उसने केवल एक स्थान पर मैचों के आयोजन के विकल्प को भी खुला रखा है।

पाबंदियों के कारण बदलाव हो सकता

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को घोषणा की थी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच क्रमश: ब्रिस्बेन (3-7 दिसंबर), एडिलेड (11-15 दिसंबर), मेलबर्न (26-30 दिसंबर) और सिडनी (3-7 जनवरी) में खेले जाएंगे। हालांकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबट्र्स ने कहा कि स्वास्थ्य संकट (corona) को देखते हुए यात्रा पाबंदियों के कारण कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है।

एक या दो स्थानों पर ही हो सकते है मैच

उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि वर्तमान कार्यक्रम यह मानकर तैयार किया गया कि उस समय प्रांतीय सीमाएं यात्रा के लिए खुली रहेंगी। यह उस समय की परिस्थितियों पर निर्भर करता है और हो सकता है कि हमें इनका आयोजन एक या दो स्थानों पर ही करना पड़े। अभी हम इस बारे में कुछ नहीं जानते।

पर्थ के बजाय ब्रिस्बेन को प्राथमिकता

रॉबट्र्स ने कहा कि कई तरह के विकल्प हैं। हमारे पास चार प्रांतों के चार स्थान है या फिर हम केवल एक प्रांत के एक स्थान पर इसका आयोजन कर सकते हैं। अभी अनगिनत संभावनाएं हैं। भारतीय सीरीज का कार्यक्रम घोषित होने के तुरंत बाद पश्चिम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ की प्रमुख क्रिस्टीना मैथ्यूज ने इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के लिये पर्थ के बजाय ब्रिस्बेन को प्राथमिकता देने की आलोचना की थी।

पहले नहीं मिला था मौका

रॉबट्र्स ने कहा कि भारतीय टीम दो साल पहले जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आई थी तब गाबा को टेस्ट मैच नहीं मिला और संतुलन बनाने के लिए इस बार पर्थ को नजरअंदाज किया गया। (a.)

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *