CORONA : बंगाल में बड़ी संख्या में नर्सों का इस्तीफा, गृहराज्य का किया रुख |

CORONA : बंगाल में बड़ी संख्या में नर्सों का इस्तीफा, गृहराज्य का किया रुख

corona, West Bengal, much more Nurse, Quit work, and go back to home,

corona

– देश में लगातार बढ़ रहे है कोरोना के मामले

नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (corona) से लड़ाई के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बड़ी संख्या में नर्सों (much more Nurse) के काम छोड़कर अपने गृहराज्य लौट जाने (Quit work and go back to home) से यह राज्य अब एक बड़े संकट में घिरता नजर आ रहा है।

अभी देश में लगातार कोराना (corona) मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है । यहां प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विभिन्न अस्पतालों में सेवारत मणिपुर की कुल 185 नर्सों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है और अपने गृहराज्य लौट भी गयी हैं।

ओडिशा में भी काफी संख्या में नर्सें छोड़ सकती है नौकरी

रिपोर्टों से यह भी पता चल रहा है कि अन्य पूर्वोत्तर राज्यों और ओडिशा में भी काफी संख्या में नर्सें नौकरी छोड़ सकती है। बहरहाल इतनी तादाद में नर्सों के इस्तीफे के वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। बंगाल के कई क्षेत्रों में अभी कोरोना (corona) का खौफ बना हुआ है और इस बीच कुछ वर्गों से नर्सों के इस्तीफों के मामले में केंद्र से हस्तक्षेप करने की मांग किये जाने की खबरें भी आ रही हैं।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (corona) वायरस से अब तक 2461 लोगों के संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं और 225 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है जबकि 829 लोग भी ठीक हुए है।

नियमित स्थानांतरण की प्रक्रिया बताया

राज्य सरकार ने इसे हालांकि ‘नियमित स्थानांतरण की प्रक्रिया बताया है , वहीं राजनीतिक हलकों में इस घटनाक्रम को केंद्र और राज्य की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या के आकलन में विसंगति के परिणाम के रूप में देखा जा रहा है।

नर्सों के नौकरी छोडऩे से स्थितियां और जटिल होंगी

राज्य की ओर से उपलब्ध कराये गये मौतों के कारणों के वर्गीकरण विवरण में ‘ कोरोना के कारण मौत तथा ‘कोरोना से मौत लेकिन अन्य बीमारियां इसकी वजह का उल्लेख किया गया जबकि केंद्र ने ऐसा कोई वर्गीकरण नहीं किया और सभी कोरोना संक्रमितों की मौत को :कोरोना से मौत की श्रेणी में ही रखा है। राज्य के हालात के मद्देनजर विशेषज्ञों का मानना है कि पश्चिम बंगाल में नर्सों के नौकरी छोडऩे से स्थितियां और जटिल होंगी। (ए.)

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *