बड़ा झटका! कोरोना वैक्सीन के अंतिम ट्रायल परीक्षण में शामिल व्यक्ति हुआ बीमार, रोक…

AstraZeneca Company corona virus
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) से निपटने (Tackling) के लिए सबसे आगे एस्ट्राजेनेका कंपनी (AstraZeneca Company Forefront) जल्द ही पुरी दुनिया को खुशबरी देने वाली थी लेकिन अंतिम चरण (last stage) के वैक्सीन ट्रायल को रोक (Stop vaccine trial) दिया गया है।
परीक्षण में शामिल व्यक्ति बीमार
गौरतलब है कि एस्ट्राजेनेका कंपनी ने अपने वैक्सीन ट्रायल के अंतिम चरण में मानव परीक्षण में शामिल व्यक्ति के बीमार पड़ जाने के कारण इसे रोक दिया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि परीक्षण में शामिल शख्स की बीमारी के बारे में अभी तक ज्यादा कुछ पता नहीं चला है। इसकी अच्छे समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही ट्रायल फिर से शुरू होगा।
वैक्सीन के अंतिम फेज के ट्रायल पर रोक
ट्रायल में भाग लेने वाले एक वालंटियर में वैक्सीन के संदिग्ध गंभीर प्रतिकूल प्रतिक्रिया देखने को मिली है और उसी के मद्देनजर यह वैक्सीन के अंतिम फेज के ट्रायल पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ दवा विकसित करने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका कोविड -19 वैक्सीन की वैश्विक दौड़ में सबसे आगे है। (ए.)