Corona Virus Relief : देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी थमी...69 दिन बाद सबसे कम एक्टिव केस

Corona Virus Relief : देश में कोरोना की रफ्तार थोड़ी थमी…69 दिन बाद सबसे कम एक्टिव केस

Corona Virus Relief: The pace of corona slowed down a bit in the country…the lowest active case after 69 days

Corona Virus Relief

नई दिल्ली। Corona Virus Relief : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे थे, लेकिन आज सोमवार को इस मामले में खासी गिरावट देखी गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटे में देश में 7,178 नए मामले सामने आए। इस बीच अच्छी खबर है कि 69 दिन बाद एक्टिव केस की संख्या में कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की आज जारी नए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना आने वाले नए मामलों में खासी कमी आई है। कल की तुलना में आज 2,934 नए मामले कम आए। आज 7,178 नए मामले दर्ज किए गए जबकि कल ररिवार को यह संख्या 10,112 थी।

देश में 0.15% एक्टिव केस

कोरोना के नए मामलों में करीब 3 हजार की गिरावट के बीच देश में एक्टिव केस की संख्या में भी कमी आई है। देश में 69 दिन बाद कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या में गिरावट आई।अभी 65,683 एक्टिव केस चल रहे हैं जबकि एक दिन पहले यह संख्या 67,806 थी। 65,683 मरीजों का देश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जो कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 0.15 प्रतिशत है। जबकि डेली इंफेक्शन रेट 9.16 प्रतिशत और वीकली इंफेक्शन रेट 5.41 फीसदी है।

24 घंटे में कोरोना से 16 की मौत

पिछले कुछ समय से देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में उछाल देखा जा रहा है। कल रविवार को देश में कोरोना के 10112 और परसो यानि शनिवार को 12193 नए मामले दर्ज हुए थे। जबकि शुक्रवार को कोरोना के 11,692 नए मामले सामने आए थे। इस तरह से देखा जाए तो 19 अप्रैल से लगातार देश में 10 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे थे।

दूसरी ओर, कोरोना वायरस (Corona Virus Relief) की वजह से पिछले 24 घंटे में 16 मरीजों की मौत हो गई। इस तरह से कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,31,345 तक पहुंच गई है। इन 16 मरने वालों में 8 वो मरीज भी शामिल हैं जिनके नाम मरने वालों की लिस्ट में शामिल करते हुए केरल सरकार ने अपनी लिस्ट में शामिल किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *