CORONA : हालात सामान्य नहीं होने तक क्रिकेट आयोजन असंभव : गांगुली
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) महामारी के बढ़ते प्रकोप (Outbreak) को देखते हुए भारतीय (indian) क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Chairman Saurabh Ganguly) ने हालात पूरी तरह से समान्य नहीं होने तक देश में क्रिकेटआयोजन की किसी भी संभावना से इंकार किया है।
दुनिया भर में लॉकडाउन (lockdown) के कारण क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं लेकिन कुछ क्रिकेटरों ने दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में खेलने की इच्छा जतायी है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मार्च में खेला गया पहला एकदिवसीय मैच दर्शकों के बिना खेला गया था वहीं सौराष्ट्र और बंगाल के बीच रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पांचवें दिन का खेल बंद स्टेडियम में हुआ था जिसमें दर्शक मौजूद नहीं थे।
लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली (Chairman Saurabh Ganguly) के अनुसार भारत में जल्द क्रिकेट मैच होने की कोई सम्भावना नहीं है। गांगुली ने कहा, कोरोना (corona virus) के कारण लोगों की स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए भारत में निकट भविष्य में क्रिकेट होना नामुमकिन है। इसमें काफी किन्तु-परन्तु जुड़े हुए हैं और जब मानव जीवन को खतरा हो तो खेलों को कराने का कोई औचित्य नहीं है।
भारत के ऑफ स्पिनर और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के साथ अनुबंधित हरभजन सिंह के अनुसार जब भी आईपीएल टीमें यात्रा करती हैं तो खिलाडिय़ों का एक दीदार पाने के लिये हवाई अड्डे से लेकर स्टेडियम के बाहर और होटल तक काफी दर्शक इक_ा हो जाते हैं।
अगर सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखना चाहते हैं तो ऐसे प्रशंसकों को कैसे रोकेंगे। हरभजन के अनुसार जबतक कोविड-19 (corona virus) की वैक्सीन नहीं बन जाती तबतक बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं करना चाहिए।