Corona virus: देश में 24 घंटे में 72 हजार से अधिक कोरोना के नये मामले..महाराष्ट्र के बाद..
नयी दिल्ली । corona virus: पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस (corona virus) के मामलों में फिर से तेजी देखी गयी और दैनिक मामले बढ़कर 72 हजार के पार पहुंच गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (corona virus) की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 72,330 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 22 लाख 21 हजार 665 हो गयी है।
वहीं इस दाैरान 40,382 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,14,74,683 मरीज कोरोनामुक्त (corona virus) भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 5,84,055 हो गये हैं। इसी अवधि में 459 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,62,927 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 93.89 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.78 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.33 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र कोरोना (corona virus) के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 15717 बढ़कर 3,57,604 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 23,600 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 24,00, 727 पहुंच गयी है जबकि 227 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 54,649 हो गया है।