Corona : कटघोरा के 6 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज : एम्स

Corona : कटघोरा के 6 कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज : एम्स

aims raipur, corona positive, navpradesh,

aiims raipur

-राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 बची
-कल ही एम्स रायपुर से चार मरीज ठीक होकर लौटे

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित हुए कटघोरा(katghora) के 6 मरीज (6 patients) ठीक होकर डिस्चार्ज (Discharged) हुए। अब राज्य में केवल 10 मरीज ही संक्रमित बचे हुए है। जिनका इलाज चल रहा है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (corona virus) के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बाद आज फिर राहत देनी वाली खबर आई। एम्स रायपुर के अनुसार कटघोरा के 6 संक्रमित मरीजों का इलाज के बाद ठीक हुए। इनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज एम्स रायपुर से इन्हें डिस्चार्ज किया गया।ये सभी मरीज कटघोरा के ही रहने वाले जिनमें 4 पुरूष और 2 महिलाएं शामिल है।

इसकी पुष्टि एम्स (aiims) के अधीक्षक करण पिपरे ने की।वहीं कल ही कोरोना वायरस से पीडि़त कटघोरा के चार मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो गए। एम्स रायपुर के मुताबिक मरीजों के दो टेस्ट किए गए जिसमें दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एम्स राययपुर से शाम 7:30 बजे ही चारों मरीजों को डिस्टार्ज किया गया है।

गौरतलब है कि ये चारों मरीज कोरबा जीले के कटघोरा के ही है। अभी तक राज्य में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या कटघोरा से ही आई है। एम्स रायपुर में सफल ईलाज के बाद लगातार मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *