अच्छी खबर : देश में कम हो रहे सक्रिय कोरोना मामले, अब 9,07,883…
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona virus in the country) से अच्छी खबर (good news) यह है कि लगातार सक्रिय मामले कम (Continuous active case less) होते जा रहे हैं। कोरोना से ठीक होने वाली की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके कारण इसके सक्रिय मामले कम हो रहे हैं और यह घटकर 9, 07, 883 पर आ गए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 82,203 कोरोना मरीज ठीक हुए, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 57,44,693 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 72,049 नये लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 67,57,132 हो गया है।
इससे पहले रविवार को 82,259 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए थे जबकि संक्रमण के 75,829 मामले आये थे। इसी तरह सोमवार को रिकवरी और संक्रमण के मामलों की संख्या क्रमश: 76,737 और 74,442 रही। वहीं मंगलवार को 75,787 लोगों ने इस जानलेवा विषाणु को मात, दी थी, जबकि 61,267 नये लोग इसकी चपेट में आए थे।