Corona: देश में संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार, 377 की मौत

Corona: देश में संक्रमितों की संख्या 11 हजार के पार, 377 की मौत

corona virus, Country 24 hours, 1076 new, cases, registered, 11 thousand,

corona

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) के देश (Country) में पिछले 24 घंटों (24 hours) के दौरान 1076 नये मामले दर्ज (1076 new cases registered) किये गए। संक्रमितों की संख्या 11 हजार (11 thousand) के पार हो गई तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 38 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 377 पर पहुंच गया है।

देश (Country) के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना (corona virus) के अब तक कुल 11439 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 76 विदेशी मरीज शामिल हैं। अभी तक कोरोना से संक्रमित 1306 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।

कोरोना (corona virus) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 2687 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 178 लोगों की मौत हो गयी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 18 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 353 नए मामले सामने आए हैं।

संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटों में 51 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 1561 लोग इस महामारी (corona virus) से संक्रमित हुए हैं तथा इस दौरान दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है। इसके बाद तमिलनाडु में सबसे अधिक 1204 लोग संक्रमित हैं तथा राज्य में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *