CORONA VIRUS : दुनिया ने माना भारत का लोहा
कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) ने पूरी दुनिया (all world) में तहलका मचा रखा है विश्व के लगभग सभी देश कोरोना काल (Country Corona Era) से गुजर रहे है और इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए अपने अपने स्तर पर एहतियाती कदम उठा रहे है। 130 करोड़ की आबादी वाले हमारे देश में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है लेकिन कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की रणनीति का सारी दुनिया लोहा मान रही है।
एक अमेरिकी एजेंसी ने कोरोना (CORONA VIRUS) के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहले नंबर पर रखा है। जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर ब्रिटेन और फ्रंास जैसे देश भारत से बहुत पिछे है। यह ठीक है कि भारत में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो अब बढ़कर 22,000 से भी ज्यादा हो चुकी है।
इसी के साथ कोरोना संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा भी दिनो दिन बढ़ता जा रहा है लेकिन कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे है। भारत न सिर्फ कोरोना (CORONA VIRUS) के खिलाफ जंग लडऩे में आगे है बल्कि वह दुनिया का भी नेतृत्व कर रहा है। आज दुनिया के तमाम शक्तिशाली देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए भारत की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे है।
भारत ने ही अमेरिका सहित दर्जनों देशों को कोरोना संक्रमण (CORONA VIRUS) से बचाव में काम आने वाली मलेरिया की दवाई उपलब्ध कराई है यही नहीं बल्कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर पहले शार्क देशों की बैठक हुई और उसके बाद जी-20 देशों की भी वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए साझा रणनीति तय की गई। भारत के इस प्रयास की डब्ल्यूएचओ (WHO) और संयुक्त राष्ट्र ने प्रशंसा की है।
अब बिल गेट्स ने भी भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रयासों की सराहना की है। पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है लेकिन हमारे ही देश में ऐसे लोग है जो सरकार के प्रयासों की आलोचना करने से बाज नहीं आ रहे है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टीयां इस संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति कर रही है जो कतई उचित नहीं है। इस वैश्विक संकट से निपटने के लिए दलगत भावना से उपर उठकर समवेत प्रयास किया जाना चाहिए।