कोण्डागांव के 3 स्थानों में हुआ कोरोना टीकाकरण का ‘मॉक ड्रिल’ कार्यक्रम
![Corona vaccination, 'mock drill' program held, in 3 places of Kondagaon,](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2021/01/corona-vaccine-1.jpg)
corona vaccine
कोण्डागांव। corona vaccine: कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार कोरोना महामारी से रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जाना है।
इस हेतु जिले के कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार तथा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा 7 जनवरी को जिला कोण्डागांव के अंतर्गत चिन्हांकित 3 स्थलों में से एक शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव में दो सेशन में तथा इसी तरह विकासखण्ड फरसगांव के ग्राम लंजोड़ा में मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस संबंध में कोण्डागांव के मॉक ड्रिल (corona vaccine) कार्यक्रम में 50 व्यक्तियों का टीकाकरण का ड्राई रन किया गया, जबकि लंजोड़ा में 25 व्यक्तियों का टीकाकरण ड्राई रन हुआ। इस दौरान मॉक ड्रिल स्थल कोण्डागांव के एक एईएफआई केस अस्पताल ले जाने हेतु डेमो भी किया गया।
इसके तहत् उस व्यक्ति को आवश्यक चिकित्सक सुविधा के साथ एम्बुलेंस के द्वारा चार मिनट में अस्पताल पहुंचाया गया। इस तरह जिले के 3 मॉक ड्रिल स्थल पर कोविड-19 (corona vaccine) की टीकाकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
जिसमें जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस टोप्पो, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन धु्रव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री सोनल धु्रव एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।