Corona Vaccination : कोविड संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, नियंत्रण के प्रयास तेज

Corona Vaccination : कोविड संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, नियंत्रण के प्रयास तेज

Corona Vaccination,


दुर्ग, नवप्रदेश। कोविड संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है और इसे रोकने की दिशा में लगातार सकरात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों में 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना टीके का प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए जिले में चलाया जा रहा कोविड-19 वैक्सीन अमृत महोत्सव अभियान (Corona Vaccination) प्रमुख है।

विशेष अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर निर्धारित आयु वर्ग के पात्र सभी लोगों को जिले के सभी शासकीय अस्पतालों के टीकाकरण केंद्रों में निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा है। साथ ही अब कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में कोविड सेंटर भी खोले जा रहे हैं।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोविड अनुरुप व्यवहार यानि मास्क लगाने, समय-समय पर सैनिटाइज करने तथा आवश्यक सामजिक (Corona Vaccination) दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की जा रही है।

इस संदर्भ में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 पर नियंत्रण संबंधी व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की गई है। बैठक में कोरोना टीकाकरण के बूस्टर डोज, स्कूली बच्चों में टीकाकरण की स्थिति और सभी आयु वर्ग में टीकाकरण की वर्तमान स्थिति को लेकर संबंधित (Corona Vaccination) अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई है कि अब तक 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के अंतर्गत 62,000 से अधिक को प्रथम डोज व 44,000 से अधिक को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है।

वहीं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 1.16 लाख को प्रथम डोज व 82,000 से अधिक को द्वितीय डोज, 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के अंतर्गत लगभग 10.29 लाख को प्रथम डोज व लगभग 9.79 लाख को द्वितीय डोज, 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अंतर्गत लगभग 1.46 लाख को प्रथम डोज व लगभग 1.14 लाख को द्वितीय डोज, फं्रट लाईन वर्कर वर्ग के अंतर्गत 26,000 से अधिक को प्रथम डोज व 17,000 से अधिक को द्वितीय डोज एवं हेल्थ केयर वर्कर वर्ग के अंतर्गत 20,000 से अधिक को प्रथम डोज व 15,000 से अधिक को द्वितीय डोज का टीका लगाया गया है।

स संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम ने बतायाः कोई भी पात्र व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे इसलिए टीकाकरण कार्यक्रम को गति देते हुए हेतु अधिक से अधिक स्थानों में मोबाइल टीम के द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। वर्तमान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को 30 सितंबर तक निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जाना है। इस अवधि में रेगुलर इंटरवेल के दौरान वृहद स्तर पर महाअभियान चलाया जाएगा तथा विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

टीकाकरण के लिए स्कूलों को किया टारगेट

कलेक्टर के विशेष निर्देश पर सभी स्कूली बच्चों को टीकाकरण के सुरक्षा कवच से सुरक्षित करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग और जिला शिक्षा अधिकारी के मध्य साथ समन्वय बनाकर शत-प्रतिशत पात्र बच्चों को टीका लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए स्कूल अवधि में विभिन्न पालियों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

सीसीएम हॉस्पिटल में प्रिकॉशन डोज शुरू

चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग में कोविड का निःशुल्क प्रिकॉशन टीकाकरण शुरू किया गया है। वर्तमान में यहां कोविशील्ड व कोवैक्सीन दोनों उपलब्ध हैं जिसका लाभ मेडिकल स्टॉफ ले रहे हैं चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ ने बूस्टर डोज लगवाया है। शिशु रोग विभाग के व टीकाकरण कार्यक्रम के प्रमुख डॉ. ओमेश खुराना ने आव्हान किया है कि आमजन भी इस सुविधा निशुल्क का लाभ ले सकते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *