CORONA Update: देश के 29 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े
नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (corona update) महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र समेत 29 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले बढ़े हैं जबकि केरल में इन मामलों में कमी आयी है।
इसी अवधि के दौरान महाराष्ट्र में सर्वाधिक 15,402 सक्रिय मामलों की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2,31,942 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 197 घटकर 24,192 रह गए हैं। इस दौरान महाराष्ट्र और केरल में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या सर्वाधिक क्रमश: 13,165 और 2,172 रही।
इस वायरस से सबसे अधिक स्वस्थ हाेने वालों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र पहले और केरल दूसरे स्थान पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (corona update) की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 47,262 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 17 लाख 34 हजार से अधिक हो गयी है।
पिछले 24 घंटों में 23,907 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,12,05,160 मरीज कोरोनामुक्त (corona update) भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 23,080 से बढ़ने से 3,68,457 हो गये हैं। इसी अवधि में 275 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,441 हो गयी है।