CORONA Update: देश में कोराना सक्रिय मामलों की संख्या 1.90 लाख से नीचे |

CORONA Update: देश में कोराना सक्रिय मामलों की संख्या 1.90 लाख से नीचे

CORONA Update, Corona active cases in the country, are below 1.90 lakh,

corona update

नयी दिल्ली । CORONA Update: देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है और जिससे सक्रिय मामलों में कमी का सिलसिला जारी है और इनकी संख्या घट कर 1,88,688 रह गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में संक्रमण (CORONA Update) के 14,545 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ छह लाख 25 हजार से अधिक हो गयी है। पिछले 11 दिनों से दैनिक मामलों की संख्या 15-16 हजार के करीब बनी हुई है।

पिछले 24 घंटाे के दौरान 18,002 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त (CORONA Update) होने वालों की संख्या एक करोड़ दो लाख 83 हजार 708 हो गयी और सक्रिय मामले 3,620 कम होकर 1,88,688 रह गये हैं । इसी अवधि में 163 मरीज काल का ग्रास बने और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 53 हजार 032 हो गया है।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.78 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों (CORONA Update) की दर घटकर 1.78 रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी भी 1.44 प्रतिशत पर स्थिर है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 1146 सक्रिय मामलों में कमी आयी और इनकी संख्या 46,836 रह गयी है।

राज्य में 3980 मरीज स्वस्थ हुए हैं और कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 19.03 लाख हो गया है वहीं 52 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 50,634 हो गयी है।

केरल में 84 सक्रिय मामले बढ़ने के साथ इनकी कुल संख्या 69,998 तक पहुंच गयी है। वहीं सबसे अधिक 6229 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना (CORONA Update) को मात देने वालों की तादाद करीब 7.97 लाख तक पहुंच गयी है जबकि 21 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3545 हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी भी पहले स्थान पर बरकरार है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है और अब इनकी संख्या 2120 रह गयी है। वहीं आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,782 हो गयी है। दिल्ली में अभी तक 6,20,374 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *