CORONA Update: देश में कोरोना के 40,715 नये मामले, 199 लोगों की मौत |

CORONA Update: देश में कोरोना के 40,715 नये मामले, 199 लोगों की मौत

CORONA Update, 40,715 new cases of corona in the country, 199 people died,

corona update

नयी दिल्ली । CORONA Update: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 40 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 199 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 40,715 नये मामले दर्ज किये गये जबकि सोमवार को यह संख्या 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी।

इस अवधि में कोरोना वायरस (CORONA Update) से मरने वाले लोगों की संख्या 199 दर्ज की गई है। सोमवार को यह संख्या 212, रविवार को 197, शनिवार को 188, शुक्रवार को 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131 दर्ज की गई थी।

इस बीच देश में अब तक चार करोड़ 84 लाख 94 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (CORONA Update) की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 40,715 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 16 लाख 86 हजार से अधिक हो गयी है।

पिछले 24 घंटों में 29,785 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,11,81,253 मरीज कोरोनामुक्त (CORONA Update) भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 10,731 से बढ़ने से 3,45,377 हो गये हैं। इसी अवधि में 199 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,166 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 95.67 और सक्रिय मामलों की दर 2.96 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.37 फीसदी है।

महाराष्ट्र कोरोना (CORONA Update) के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 5124 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 2,16,540 हो गयी है। राज्य में 19,463 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 22,34,330 पहुंच गयी है जबकि 58 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53457 हो गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed