Corona के खिलाफ जंग में दान दी राशि को विधायक ने मांगा वापिस, कहा, मुझे.... |

Corona के खिलाफ जंग में दान दी राशि को विधायक ने मांगा वापिस, कहा, मुझे….

corona, up mla, demand his donation returned, hardoi,

corona, up mla demand his donation returned

लखनऊ/नवप्रदेश। कोरोना (corona) के खिलाफ जंग के लिए दान दी गई राशि को उत्तर प्रदेश के एक विधायक (up mla) ने वापिस मांगी (demand his donation returned) है। उन्होंने इसके लिए बाकायदा पत्र भी लिखा है। कोरोना (corona) के खिलाफ जंग में दान दी राशि वापिस मांगने (demand his donation returned)  वाले ये विधायक उत्तर प्रदेश (up mla) के हरदोई (hardoi) गोपामऊ (रिजर्व) के हैं।

अब सूरजपुर से भी मिला कोरोना पॉजिटिव, एम्स में…, छग में 8 घंटे में 5 से 3 व…

इनका नाम श्याम प्रकाश है। हरदोई के इन विधायक ने कोरोना के खिलाफ जंग में विधायक निधि से 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी, लेकिन अब उन्होंने राशि वापिस मांगी है।  उन्होंने इसके लिए हरदोई (hardoi) के चीफ डेवलमेंट ऑफिसर को पत्र लिखा है।

नहीं मिला जवाब, भष्टाचार की भी खबरें : विधायक

विधायक श्याम प्रकाश ने कहा है कि उन्होंने यह पूछा था कि उनके द्वारा दान की गई राशि को किस चीज के लिए खर्च किया गया है, लेकिन इसका जवाब नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा है कि मीडिया  रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें पता चला है कि हरदोई में कोरोना से निपटने के लिए एमएलए फंड से खरीदी जा रही स्वास्थ्य सामग्री की खरीदी में कमिशन व भ्रष्टाचार की खबरें सामने आ रही हैं।

एक साल के लिए फंड किया है फ्रीज

उन्होंने आगे कहा है कि चूंकि उनके द्वारा दिया गया फंड कैसे इस्तेमाल हो रहा है इसकी जानकारी  उन्हें नहीं मिल रही है। इसलिए उन्होंने हरदोई के चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर को पत्र लिखकर राशि वापिस किए जाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विधायकों के लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड को एक साल तक के लिए फ्रीज कर दिया है।  

राशि वापस मांगे जाने का पहला मामला

 यह पहला मामला है जब किसी ने कोरोना के खिलाफ दान दी गई राशि को लौटाने की मांग की हो। दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 7 हजार के पार पहुंच गया है। अकेले अमेरिका में ही मृतकों की संख्या 55 हजार के पार पहुंच गई है। भारत में भी संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के पार हो गया है। हालांकि यहां अच्छी बात ये है कि मरीजों की ठीक होने की दर मृत्यु दर से कहीं अधिक है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *