CORONA: कोरोना की रफ्तार तो कम हुई लेकिन पिछले 24 घंटे में 871 की मौत से बढ़ी….

CORONA: कोरोना की रफ्तार तो कम हुई लेकिन पिछले 24 घंटे में 871 की मौत से बढ़ी….

CORONA, The speed of corona decreased but increased due to the death of 871 in the last 24 hours,

corona

नई दिल्ली। CORONA: देश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 871 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार भी हो रहा है किन्तु मौतों की संख्या बढऩे से चिंता और बढ़ गई है।

कोरोना (CORONA) के नए संस्करण ओमिक्रॉन के मामलों में इजाफा होने से टेंशन तो बड़ा है किन्तु इस वैरिएंट से पॉजिटिव होने के बाद मौतों के मामले कम है लेकिन चिंता बनी हुई है।

वहीं कोरोना टीका को देखा जाए तो 24 घंटे में 56 लाख 72 हजार 766 कोविड टीके लगाए गए इसी के साथ देश में अब तक कुल एक अरब 65 करोड़ चार लाख 87 हजार 260 कोविड टीके लगाए गए।

मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े

  • देश में सक्रिय मामले 20 लाख चार हजार 333
  • कोरोना संक्रमित मामलों का 4.19 प्रतिशत
  • 24 घंटे में दो लाख 35 हजार 532 नए मामले
  • स्वस्थ्य होने की दर 93.89 प्रतिशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *