Corona Test : अब पंडरी अस्पताल में रात को भी होगा कोरोना टेस्ट
नोडल अधिकारी नियुक्त, किए गए नंबर पर कर सकते हैं कॉल
रायपुर/नवप्रदेश। Corona Test : राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार ने अब रात में कोरोना टेस्ट कराने का आदेश जारी किया है।
पंडरी स्थित रायपुर जिला अस्पताल में रात्रिकालीन कोरोना जांच केंद्र (Corona Test) खोले जाएंगे। इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, साथ ही रात्रि ड्यूटी के लिए अलग से स्टाफ तैनात किया जाएगा, जो कोरोना की जांच करेगा।
पंडरी स्थित रायपुर जिला अस्पताल में जांच केंद्र खोले जाएंगे। इसके नोडल अधिकारी डॉ. के. यह एक ओझा है। उनका मोबाइल नम्बर 8982507998 है। अगर किसी को कोई परेशानी हो तो आप इस नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।
रात में कोरोना जांच केंद्र (Corona Test) के लिए सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियों का समन्वय कर जिला कलेक्टर सौरभ कुमार को दिया गया। अब उनके निर्देश पर रायपुर नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक जिला अस्पताल पंडरी प्रशासन को निर्देश देकर काम पूरा करेंगे।