Corona Tablet: कोरोना के इलाज के लिए टैबलेट विकसित करेगा अमेरिका
नई दिल्ली/नवप्रदेश। अमेरिकी सरकार ने कोरोना के खिलाफ टीके विकसित करने के लिए औष को 18 अरब डॉलर का फंड दिया है। अब अमेरिका में पांच टीके उपलब्ध हैं, और उनका उत्पादन रिकॉर्ड समय में किया गया है। इसी पृष्ठभूमि में बाइडेन सरकार अब कोविड-19 के इलाज के लिए टैबलेट (Corona Tablet)बनाने की तैयारी कर रही है, जिसके लिए उसने 3 अरब डॉलर देने की घोषणा की है। ये टैबलेट (Corona Tablet)कोरोना वायरस को नष्ट कर लाखों लोगों की जान बचाएगी।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (डीएचएचएस) ने कोविड-19 पिल्स कार्यक्रम की घोषणा की है। कुछ दवा कंपनियों ने जल्द से जल्द परीक्षण शुरू करने की पहल की है। डीएचएचएस का दावा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत तक कुछ टैबलेट (Corona Tablet)बाजार में आ जाएंगे। अभियान न केवल कोरोना पर बल्कि भविष्य में संभावित बीमारियों के लिए दवाओं पर भी काम करेगा। महामारी के लिए एंटीवायरल कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
अन्य वायरस के लिए भी इलाज
रिपोर्ट के अनुसार, इन्फ्लूएंजा, एचआईवी और हेपेटाइटिस जैसी जानलेवा बीमारियों के लिए दवाएं या गोलियां विकसित की जाएंगी। इस पर पहले से ही शोध चल रहा है। लेकिन कोरोना के आने से पहले अन्य बीमारियों की गोलियां बनाने में सफलता नहीं मिली थी, इसलिए अब यह काम ‘मिशन मोड’ पर शुरू किया गया है।