समझ आ रहे कोरोना के लक्षण तो अस्पताल जाने पैसों की चिंता बिल्कुल न करें क्योंकि…

समझ आ रहे कोरोना के लक्षण तो अस्पताल जाने पैसों की चिंता बिल्कुल न करें क्योंकि…

corona symptoms, test and treatment free, corona chhattisgarh, navpradesh,

corona symptoms, test and treatment free

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona symptoms) के लक्षण यदि आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य में समझ आ रहे हैं तो अस्पताल जाने के लिए आपको पैसे की चिंता बिल्कुल नहीं करनी है। क्योंकि शासकीय अस्पतालों में जांच से लेकर पूरा इलाज (test and treatment free) फ्री हो रहा है।

देश समेत छत्तीसगढ़ के जिला अस्पतालों में जाकर आप डॉक्टर से मिल सकते हैं। यदि डॉक्टर को जरूरी लगा तो वे आपके गले व नाक के स्वैब के सैंपल को जांच के लिए संबंधित लैब में भेजते हैं।

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) की बात करें तो ये सैंपल एम्स भेजे जाते हैं, इनकी जांच के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। यदि टेस्ट पॉजिटिव  भी आता है तो भर्ती होने पर इलाज (test and treatment free) के लिए कोई शुल्क नहीं लगता। एम्स के डायरेक्टर प्रो. डॉ. नितिन एम. नागरकर ने बताया कि सैंपल टेस्टिंग से लेकर किसी व्यक्ति के कोरोना (corona ) पॉजिटव पाए जाने पर उसका पूरा इलाज एम्स में नि:शुल्क किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि किसी की आमदनी चाहे जो भी हो सभी का इलाज मुफ्त किया जाता है। वहीं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना व आयुष्मान भारत योजना के राज्य (chhattisgarh corona)  नोडल  अधिकारी डॉ. श्रीकांत राजिमवाले ने भी बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज नि:शुल्क किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *