EXCLUSIVE : 9 दिसंबर के बाद रायपुर लौट आए सभी की रिपोर्ट निगेटिव
Corona Strain and Raipur : इस अवधि में कुछ 25 लोग आए, इनमें से छग के सिर्फ 15
रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (Corona Strain and Raipur) स्ट्रेन के मामले में रायपुर के लिए अच्छी खबर है। 9 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से रायपुर लौट आया कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है। सीएमएचओ मीरा बघेल ने नवप्रदेश से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर से 25 लोग ब्रिटेन से रायपुर लौट आए हैं।
इन सभी 25 लोगों की जांच हो गई है। इनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना (corona strain and raipur) संक्रमित नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि 25 में से 15 लोग ही छत्तीसगढ़ के हैं जबकि अन्य मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र हैं। वे अपने राज्यों में चले गए हैं। ब्रिटेन से आने वाले 40 लोगों की संख्या के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि अन्य लोग 22 नवंबर के बाद आए हैं।
सभी को ढूंढ लिया गया
ब्रिटेन से लौटे कुछ लोगों द्वारा अपने मोबाइल फोन स्वीच ऑफ किए जाने को लेकर सीएमएचओ मीरा बघेल ने बताया कि सभी को ढूंढ लिया गया है और सैंपल ले लिए गए। सभी की जांच रिपोर्ट भी आ गई है, जो निगेटिव है।
8 दिसंबर को पता लगा था ब्रिटेन में नए स्ट्रेन के बारे में
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में 8 दिसंबर को वैज्ञानिकों के समूह ने 23 म्यूटेशन के साथ कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का पता लगाया था। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों का यह समूह वायरस के नमूने एकत्रित कर उन पर शोध व नजर बनाए रखता है। इस समूह को कोविड 19 जीनोमिक्स यूके कंसोर्टियम (सीओजी यूके) कहा जाता है।