बड़ा खुलासा : इन लोगों के कारण भारत में फैला कोरोना संक्रमण

बड़ा खुलासा : इन लोगों के कारण भारत में फैला कोरोना संक्रमण

corona spread in india, study reveal corona spreaders in india, iit mandi, navpradesh,

corona spread in india

नई दिल्ली/ए.। देश में कोरोना ( corona spread in india)  संक्रमितों का आंकड़ा अब 60 लाख के पार हो गया है। इस बीच एक अध्ययन ( study reveal corona spreaders in india) में सामने आया है कि दुबई व इंग्लैंड से आए लोगों के  कारण कोरोना का संक्रमण बढ़ा।

यह दावा आईआईटी मंडी (iit mandi) ने अपनी रिपोर्ट में किया है। जनवरी से अप्रैल के बीच संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री का अध्ययन (study reveal corona spreaders in india) करने के बाद आईआईटी मंडी ने यह जानकारी सामने रखी है।

देश में जब कोरोना (corona spread india) का प्रसार बढ़ा तब दुबई से144 और ब्रिटेन से 64 लोग शुरुआत में भारत वापस लौटे। जिसके कारण अध्ययन के मुताबिक ये लोग देश में संक्रमण के  प्राथमिक स्रोत बने।

आईआईटी मंडी (iit mandi) के सहायक प्राध्यापक सरिता आजाद ने अपनी छात्रा सुषमा देवी के साथ ये अध्ययन किया है।   ये जर्नल ऑफ ट्रैवल मेडिसिन में प्रकाशित हुआ है। इसमें शोधकर्ताओं ने वैश्विक स्तर से राष्ट्रीय  स्तर पर रोग हो प्रसार होने के कारण दिखाई दिए। इसमें कुछ सुपर स्प्रेडर्स यानी बड़ी संख्या में रोग का प्रसार करने वालों की पहचान भी की गई।

https://www.youtube.com/watch?v=mKbXZ6OpzYE
NAV PRADESH TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *