Corona से निपटने फंड जुटाने ये अभिनेत्री अपनी न्यूड फोटो करेंगी नीलाम
मुंबई/ए.। कोरोना (corona) संकट से निपटने राहत कोष (relief fund) के लिए फंड जुटाने (raising fund) एक अभिनेत्री ने अपनी न्यूड फोटो (nude photo) नीलाम (auction) करने का निर्णय लिया है।
बॉलीवुड की कई हस्तियां अपने स्तर पर देश में कोरोना (corona) संकट से निपटने के लिए मदद कर रही हैं। किसी ने पीएम केयर्स फंड में दान किया है तो कोई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है। वहीं दूसरी ओर हॉलीवुड ही शख्यियतें भी अपने-अपने देशों में कोरोना संकट से निपटने में अपना योगदान दे रहे हैं।
इसी क्रम में हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन (Jennifer aniston) ने अपने न्यूड फोटो नीलाम (auction) करने का निर्णय लिया।
एनिस्टन (Jennifer aniston) ने बताया कि इस नीलामी से मिलने वाले पैसों को वो कोरोना के लिए बने रिलीफ फंड (relief fund) में दान करेंगी। जेनिफर एनिस्टन ने अपने इस निर्णय की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है। जो फोटो नीलाम किए जाने हैं, वो 1995 में खींची गई थीं।
इंस्टाग्राम पर ये बताया जेनिफर ने
जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर बताया कि मेरे प्रिय मित्र मार्क सेलिगर ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में फंड इकट्ठा (raising fund) करने के लिए 25 न्यूड फोटोग्राफ को नीलाम करने का निर्णय लिया है। इनमें से एक मेरा है।
इन फोटो की 100 फीसदी नीलामी से एनएएफ क्लीनिक, जो देश (अमेरिका) में नि:शुल्क कोरोना टेस्टिंग की सेवा दे रहा है। बता दें कि जेनिफर एनिस्टन अमेरिका की अभिनेत्री हैं। उनकी उम्र अभी 51 वर्ष है। वहीं उनके मित्र मार्क सेलिगर लंबे वक्त से फोटाग्राफर रहे हैं।