BREAKING: तीन माह तक टल सकती है आपके लोन की किस्त, आरबीआई ने…
नई दिल्ली/नवप्रदेश। कोराना (corona rbi) से उत्पन्न लॉक डाउन (lock down relief by rbi) की परिस्थित में आरबीआई ने देशवासियों को बड़ी राहत प्रदान की है। आरबीआई (rbi advise banks to postpone emi for three month) ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तीन माह तक ईएमआई टाल दें। इसके साथ ही आरबीआई ने रेपो व रिवर्स रेपो रेट (repo and reverse repo rate cut in lock down) में बड़ी कटौती की है।
कोरोना (corona rbi) से उत्पन्न लॉकडाउन (lock down relief by rbi) के मद़्देनजर आरबीआई (rbi advise banks to postpone emi for three month) ने रेपो रेट में 75 बेसिस पॉइंट की कटौती करते हुए 5.15 फीसदी से घटाकर 4.40 फीसदी कर दिया है। वहीं रिवर्स रेपो रेट में 90 बेसिस पॉइंट की कटौती करते हुए इसे 4.9 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि रेपो रेट व दर है जिस में आरबीआई अन्य बैंकों को कर्ज देता है। वहीं रिवर्स रेपो रेट (repo and reverse repo rate cut in lock down) वह दर जिस पर आरबीआई अन्य बैंकों से कर्ज लेता है। बहरहाल रेपो रेट कम होने से ईएमआई कम हो जाएगी। लेकिन आरबीआई ने इससे भी बड़ा ऐलान करते हुए बैंकों को तीन माह तक ईएमआई टालने की सलाह दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बैंक अपने उपभोक्ताओं को ये राहत प्रदान करते हैं या नहीं।