Corona Positive : मोहल्ला क्लास में कोरोना का दंश, एक बच्ची मिली पॉजिटिव
गरियाबंद/नवप्रदेश। Corona Positive : मोहल्ला क्लास में सभी व्यवस्थाएं होने के बाद भी एक बच्ची का रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। इतने सख्त प्रशासनिक नियमों के बावजूद गरियाबंद जिले के ग्राम कौनकेरा में पांचवीं कक्षा की एक छात्रा कोविड पॉजिटिव पाई गई है.
बच्चों का भविष्य बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संकट काल में भी ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई जारी रखी है। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए दो शैक्षणिक सत्रों में स्कूलों को बंद रखा गया है जो अभी भी बंद हैं।
अब आगामी शिक्षा सत्र की शुरुआत भी ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से करने पर जोर दिया गया। जिसके अनुसार प्रशासन ने स्कूल शिक्षा विभाग को मोहल्ला क्लास प्रमुखता से चलाने का निर्देश दिया है। अब राज्य भर में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मोहल्ला कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। जिसमें बच्चों की उपस्थिति भी काफी अच्छी होती है। हालांकि प्रशासन ने मोहल्ला क्लास के लिए कोरोना गाइड लाइन (Corona Positive) का पालन करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार गरियाबंद मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर ग्राम कौनकेरा के प्राथमिक विद्यालय में संचालित मोहल्ला क्लास में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 35 बच्चों की कोरोना जांच की। 35 बच्चों के एंटीजन टेस्ट के साथ ही RTPCR टेस्ट (Corona Positive) भी किया गया। एंटीजन टेस्ट में सभी बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई लेकिन आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में पांचवीं कक्षा की एक छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसकी सूचना मिलते ही स्कूल और प्रशासन में हड़कंप मच गया। साथ ही सभी बच्चों को शनिवार को छुट्टी दे दी गई।
प्राथमिक विद्यालय के समन्वयक राम कुमार साहू ने बताया कि शुक्रवार को एक बच्ची के कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है। साथ ही उस बच्ची को होम आइसोलेशन (Corona Positive) में रखा गया है। पूरे स्कूल कैंपस को सेनेटाइज कर दिया गया है और स्कूल को एक हफ्ते के लिए बंद करने के भी निर्देश दिए गए हैं।