Exclusive : क्या डिग्री के प्रमाणपत्र पर होगा कोविड 19 का उल्लेख ? शिक्षामंत्री ने दिया ये जवाब

Exclusive : क्या डिग्री के प्रमाणपत्र पर होगा कोविड 19 का उल्लेख ? शिक्षामंत्री ने दिया ये जवाब

corona period university exams, no description of covid 19 on degree certificate, navpradesh,

corona period university exams

मुंबई/रायपुर/ए./नवप्रदेश । कोरोना (corona period university exams) काल में छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में विश्वविद्यालयों की ऑनलाइन तरीके से परीक्षाएं होने जा रही है। ऐसे में विद्यार्थियों के मन में  यह सवाल भी उठ रहा  है कि क्या उनकी डिग्री के प्रमाण पत्र पर कोविड19 (no description of covid 19 on degree certificate) का उल्लेख होगा। इसका जवाब तकनीकी शिक्षामंत्री ने दिया है। शिक्षामंत्री ने बताया कि डिग्री का प्रमाणपत्र पहले की तरह ही होगा।

महाराष्ट्र के तकनीकी शिक्षामंत्री उदय सामंत  ने बताया कि कोरोना (corona period university exams) काल में ली जा रही परीक्षा से विद्यार्थियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। और उन्हें पहले  की तरह की डिग्री का प्रमाणपत्र मिलेगा। उदय सामंत ने महाराष्ट्र में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के बारे में बताया कि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुरूप ही परीक्षा की तैयारियां की गई है।

विद्यार्थियों  के  स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही डिग्री के प्रमाणपत्र पर कोविड (19 no description of covid 19 on degree certificate) का उल्लेख भी नहीं होगा। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर गुरुवार को परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में आंसर शीट के लिए  पहुंचे। इस दौरान रायपुर के परीक्षा केंद्र पर आंसर शीट के विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *