कोरोना : जिले में शादी के लिए मिले 3382 आवेदन, बस इनको मिली…लव मैरिज शादी के लिए..

कोरोना : जिले में शादी के लिए मिले 3382 आवेदन, बस इनको मिली…लव मैरिज शादी के लिए..

Corona period Marriage Corona, don't you get married,This year, 3382 applications were received for marriage in the district, they just got, Love marriage for marriage,

Corona period Marriage

Corona period Marriage: इस माल 22 से 30 तारीख तक हर दिन विवाह के मुहूर्त, इस कारण आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ी

महासमुंद। Corona period Marriage: पिछले साल की तरह इस साल भी विवाह के लिए आवेदनों की ढेर लग गया है। कोरोना काल में विवाह के लिए प्रशासन से अनुमति जरुरी है। शादी चाहे ग्रामीण इलाके में हो या शहरी, लेकिन अनुमति प्रशासन से लेना अनिवार्य है।

अनुमति के लिए आवेदन तहसील कार्यालय में सीएससी व लोक सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है । अब तक जिले के सभी तहसील कार्यालय में 3382 आवेदन आए हैं, इनमें से 2592 को अनुमति प्रशासन ने कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार दे दी है ।

इसके साथ ही कोरोना संक्रमण (Corona period Marriage) की रोकथाम के नियमा का पालन किए जाने पर भी हिदायद दी जा रही है । महासमुंद तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 945 आवेदन आए हैं । इनमें 726 को अनुमति दी गई है । 90 आवेदन में दस्तावेज की कमी होने के कारण वापस किया गया है ।

वहीं 41 आवेदन को निरस्त कर दिया गया है । वहीं 91 आवेदन लंबित है, जिसकी जांच चल रही है । विवाह कार्यक्रम में केवल 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं । इस माह विवाह के शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल से 30 तारीख तक है, इस कारण ज्यादा आवेदन आ रहे हैं । आवेदन शुल्क 5 रुपए स्केनिंग के लेने के निर्देश दिए हैं ।

लव मैरिज शादी के लिए नहीं मिलेगी अनुमति

फिलहाल केवल पारिवारिक शादी के लिए अनुमति दी जा रही है, लेकिन किसी भी अन्य जगह में लव मैरिज की अनुमति का प्रावधान नहीं है । ऐसे में किसी प्रेमी जोड़ा को विवाह करना है तो, वह जिला विवाह अधिकारी के पास आवेदन कर सकते हैं । यदि कोई आवेदन करता है, जो पहले इश्तहार का प्रकाशन किया जाता है, उसके बार दावा आपत्ति मंगाई जाति है । इस प्रक्रिया में लगभग 60 दिन लगते हैं।

जुलाई तक 37 मुहूर्त

अप्रैल से जुलाई तक शादी के लिए कुल 37 मुहूर्त रहेंगे । इनमें पहला 22 अप्रैल को फिर 24 से 30 अप्रैल तक हर दिन विवाह मुहूर्त रहेगा । मई में 15 दिन, जून में 9 और जुलाई में 5 दिन विवाह मुहूर्त है । इनमें 15 जुलाई को आखिरी मुहूर्त रहेगा, क्योंकि 20 जुलाई को देवशयनी एकादशी से शादी रोक लग जाएगी । 14 अप्रैल को खरमास खत्म होने और 17 को शुक्र ग्रह के उदय होने के बाद इस साल शादियों के लिए 50 मुहूर्त रहेंगे, जिनमें अक्षय तृतीया और देवउठनी एकादशी के अबूझ मुहूर्त भी शामिल हैं ।

विवाह की अनुमति लेने के लिए यह दस्तावेज जरुरी

वर व वधू का जन्म तिथि प्रमाण-पत्र करने वाला दस्तावेज, जैसे 10 वीं का अंकसूची पैन कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र आदि ।
माता व पिता का आधार कार्ड । आवेदन के प्रारूप को भरकर सीएससी सेंटर में जमा करना होगा। कंटेनमेंट जोन में संबंधित क्षेत्र आता है, तो अनुमति निरस्त होगी। इस संबंध में अनुमति-पत्र में जानकारी दी जा रही है ।

एक नजर जिले में विवाह के लिए आवेदन पर

तहसील का नाम कुल आवेदन अनुमोदित वापस निरस्त लंबित
महासमुंद 945 726 90 41 91
बागबाहरा 879 701 73 06 100
पिथौरा 529 418 38 24 49
बसना 500 417 20 57 08
सरायपाली 529 330 10 160 29
योग 3382 2592 231 288 277
(आकड़े ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार की स्थिति में । ) (एजेंसी)

https://www.youtube.com/watch?v=sDzV_4Flzkc
navpradesh tv

Nav Pradesh | नक्सलियों ने अगवा किए जवान को रिहा किया Jawan Rakeshwar Singh kidnapped by Naxalites

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *