आश्चर्य : कोरोना मरीज बना डॉक्टर, हुआ विस्फोट और हो गई मौत
धनबाद/ए.। एक कोरोन मरीज (corona patient) को डॉक्टर बनना महंगा पड़ गया। उसकी मौत (death) हो गई। दरअसल जिस कोरोना मरीज की मौत हुई है वह अस्पताल में खुद होकर खुद को ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder) लगा लहा था।
इस दौरान सिलेंडर का नोजल ब्लास्ट (blast) हो गया और उसकी मौत हो गई। मामला झारखंड के धनबाद स्थित कोविड अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल ) का है। यहां भर्ती कोरोना मरीज (corona patient) की मौत (death) ऑक्सीजन सिलेेंडर (oxygen cylinder) का नोजल फटने (blast) से हो गई। घटना शुक्रवार देर शाम करीब छह बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज को शाम में घबराहट महसूस हुई।
सांस लेने में दिक्कत को देखते हुए मरीज ने खुद से ही ऑक्सीजन मास्क पहनने की कोशिश की। इसी दौरान सिलेंडर का नोजल ब्लास्ट हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट की खबर को भ्रामक बताया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोविड अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत उनकी तबीयत अत्यधिक खराब होने के कारण हुई है।