Corona News India: देश में पिछले 24 घंटे में 67,000 नए कोरोना मरीज़ मिले, 2,330 लोगों की मौत

Corona News India: देश में पिछले 24 घंटे में 67,000 नए कोरोना मरीज़ मिले, 2,330 लोगों की मौत

Corona News India,

नई दिल्ली/नव-प्रदेश। देश में कोरोना मरीजों (Corona News India)की बढ़ती संख्या में कमी आई है. लगातार दसवें दिन कोरोना मरीजों की संख्या घटकर एक लाख से भी कम रह गई है।

Corona News India: पिछले 24 घंटे में देश में 67,208 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 2330 मरीजों की मौत हुई है।

Corona News India: पिछले 24 घंटे में एक लाख तीन हजार 570 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को देश में 62,224 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 2,542 मरीजों की मौत हुई।

देश में आज की कोरोना स्थिति

कुल कोरोना मरीज: 2 करोड़ 97 लाख 313

कुल कोरोना मुक्त मरीज : 2 करोड़ 84 लाख 91 हजार 670

कुल सक्रिय मरीज : 8 लाख 26 हजार 740

कुल मौतें: 3 लाख 81 हजार 903

अब तक के कुल टीकाकरण आंकड़े: 26 करोड़ 55 लाख

देश में कोरोना मृत्यु दर 1.28 फीसदी और ठीक होने की दर 96 फीसदी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *