CORONA : कोरोना के 16 हजार से अधिक नये मामले, 138 की मौत

CORONA : कोरोना के 16 हजार से अधिक नये मामले, 138 की मौत

CORONA, More than 16 thousand new cases of Corona, 138 deaths,

corona

corona : देश में अब तक एक करोड़ 26 लाख 71 हजार 163 लोगों का टीकाकरण

नयी दिल्ली । corona: देश में कोरोना महामारी के घटते-बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 16 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और 138 लोगों की मौत हाे गयी।

इस बीच देश (corona) में अब तक एक करोड़ 26 लाख 71 हजार 163 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,742 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 46 हजार से अधिक हो गया है।

इस दौरान 11,799 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त (corona) होने वालों की संख्या एक करोड़ सात लाख 38 हजार 705 हो गयी है। सक्रिय मामले 4801 बढ़ गये जिससे इनकी संख्या अब एक लाख 51 हजार 708 रह गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 138 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 705 हो गया है।

देश में रिकवरी दर घटकर 97.21 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.37 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर पहुंच गया है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 5955 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 60,559 हो गयी है।

राज्य में 2772 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना (corona) को मात देने वालों की तादाद 20.08 लाख हो गयी है जबकि 80 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,937 हो गया है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1796 बढ़कर 53,153 हो गये तथा 5,885 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.87 लाख हो गया है जबकि 17 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4136 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना (corona) के सक्रिय मामले बढ़कर 6096 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,309 हो गया है तथा अब तक 9.30 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4062 रह गयी है तथा अभी तक 12,478 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.33 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3377 रह गये हैं और 10,256 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.60 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 3598 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.70 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5786 मरीजों की जान जा चुकी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *