BIG BREAKING : कोरोना से विधायक की मौत, जन्मदिन पर ली अंतिम सांस

corona, mla, death, first case, mla j anbazhagan, navprdesh,

corona, mla, death,

चेन्नई/नवप्रदेश। कोरोना (corona) से देश में किसी विधायक (mla) की मौत (death) का पहला मामला (first case) सामने आया है। डीएमके के विधायक जे अनबाझागन (mla j anbazhagan) का कोरोना के कारण निधन (death) हो गया। विधायक जे अनबाझागन (mla j anbazhagan) ने बुधवार को अंतिम सांस ली ।

बुधवार को ही उनका जन्मदिन भी था। इसके पहले उनकी कोरोना (corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से उन्हें कोरोना के उपचार दी जाने वाली दवाएं दी जा रही थीं। अनबालागन ने बुधवार को 62वें वर्ष में प्रवेश किया था लेकिन कोरोना ने उनकी आगे की जीवन यात्रा रोक दी। विधायक (mla) की तबीयत खराब होने पर उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया था। उन्हें रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर अस्पाल में रखा गया था। अस्पातल से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार से उनकी प्रकृति में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था। बुधवार की सुबह करीब 7 बचे विधायक ने अंतिम सांस ली। अलबालागन चेन्नई जिले में द्रमुक सचिव थे। कोरोना संक्रमण से यह देश में किसी विधायक की मौत का पहला मामला (first case) है।

You may have missed