corona से बचने स्वास्थ्य राज्य मंत्री की सलाह, दिन में 11 से 2 के बीच की धूप लें तो...

corona से बचने स्वास्थ्य राज्य मंत्री की सलाह, दिन में 11 से 2 के बीच की धूप लें तो…

corona, minister ashwinin choubey advise, take sun bath, navpradesh,

corona, minister ashwini choubey advice

नई दिल्ली/नवप्रदेश। कोराना (corona) वायर से बचने के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा तमाम तरह के एेहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। कोरोना (corona) संक्रमण के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं।

कोरोना पर आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, बताएंगे…

इसी बीच केंद्र सरकार में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे (minister ashwini choubey advise) ने कहा है कि दिन में 11 से दोपहर 2 बजे तक की धूप लेना (take sun bath) संक्रमण से बचने के लिए उपयोगी हो सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है।

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दस्तक, रायपुर में मिला पहला मरीज़

उन्होंने (minister ashwini choubey advise) कहा कि दोपहर 11 से 2 बजे की धूप इतनी तेज होती है कि इस दौरान तमाम जीवणु और विषाणु नष्ट हो जाते हैं और विटामिन डी भी मिलता है। इसलि धूप लेना (take sun bath) फायदेमंद हो सकता है। अश्विनी चौबे ने कहा कि इसके साथ ही कोरोना (corona) से बचने के लिए सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी राेकथाम संबंधी निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए, जैसे कि खांसते व छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखना, भीड़भाड़ वाली जगह से बचना, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना आदि।

मरीज को कोरोना का संदिग्ध मान किया बाहर, रामकृष्ण केयर अस्पताल को नोटिस

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *