Corona का कहर बढ़ा : मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम बनेगा क्वारंटाइन सेंटर, पत्र... |

Corona का कहर बढ़ा : मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम बनेगा क्वारंटाइन सेंटर, पत्र…

corona, maharashtra, mumbai, wankhede cricket stadium, quarantine centre, bmc, mca, navpradesh,

corona maharashtra mumbai wankhede stadium

मुंबई/नवप्रदेश। कोरोना (corona) से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र (maharashtra) शीर्ष पर है। राजधानी मुंबई ((mumbai) में हालात और बेकाबू होते जा रहे हैं। लिहाजा प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम (wankhede cricket stadium) को क्वारंटाइन सेंंटर (quarantine centre) में बदलने की तैयारी चल रही है।

बृहनमुंबई महानगर पालिका (bmc) ने इसके लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (mca) को पत्र लिखा है और और वानखेड़े स्टेडियम (wankhede cricket stadium) को अपने कब्जे में लेने की गुजारिश की है।

एमसीए ने दिए सकारात्मक संकेत

इस संबंध में समाचार एजेंसी एएनआई ने भी ट्वीट किया है। इसके मुताबिक महानगर पालिका (bmc) की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि स्टेडियम में सिर्फ असिंप्टोमेटिक कोरोना पेशेंट को ही रखा जाएगा। इस पत्र पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (mca) ने सकारात्मक संकेेत दिए हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई

बता दें कि महाराष्ट्र (maharashtra) में सर्वाधिक मरीज मुंबई (mumbai) में ही सामने आए हैं और यहां मरीजोंं का आंकड़ा अब भी बढ़ता ही जा रहा है। लिहाजा माना जा रहा है कि बृहनमुंबई महानगरपालिका ने कोरोना (corona) के पेशेंट बढऩे की स्थिति में पुख्ता इंतजामों के लिए वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर (quarantine centre) बनाने का निर्णय लिया है।

सीएम व पीएम कोष में 50 लाख की मदद दे चुका एमसीए

इसके पहले एमसीए की ओर से कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहायता कोष में 50 लाख रुपए का दान दिया जा चुका है। एमसीए ने जरूरर पडऩे पर अपने स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर के लिए इस्तेमाल करने की भी बात कही थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *