corona infection: कोरोना के सक्रिय मामले घटे, मृतकाें की संख्या फिर 100 से अधिक

corona infection: कोरोना के सक्रिय मामले घटे, मृतकाें की संख्या फिर 100 से अधिक

corona infection, active cases of corona decrease, number of dead again exceeds 100,

corona

नयी दिल्ली । देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस (corona infection) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच सक्रिय मामलों में फिर से कमी आ रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी लेकिन अब इसमें कमी नजर आ रही है ।

पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में 2864 की कमी आई है जबकि मंगलवार को 1285 की कमी दर्ज की गई थी। इस अवधि में कोरोना वायरस (corona infection) से मरने वाले लोगों की संख्या एक बार फिर 100 से ऊपर 133 दर्ज की गई है। मंगलवार को यह संख्या 77 दर्ज की गई जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में कम थी।

सोमवार को 97, रविवार को 100, शनिवार को 108 और शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 43 लाख 67 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 17,921 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 62 हजार 707 हो गयी है।

पिछले 24 घंटों में 20,652 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,09,20,046 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 2864 से घटने से 1,84,598 हो गये हैं। इसी अवधि में 133 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,063 हो गयी है।


देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.95 और सक्रिय मामलों की घटकर दर 1.40 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर घटा हुआ है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2311 घटने से इनकी संख्या घटकर 96,548 हो गयी है।

राज्य में 12,182 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,89,294 लाख पहुंच गयी है जबकि 56 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,556 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *