प्रेस एसोसिएशन की पीएम मोदी से मांग- पत्रकारों को भी मिले 50 लाख रु. का बीमा |

प्रेस एसोसिएशन की पीएम मोदी से मांग- पत्रकारों को भी मिले 50 लाख रु. का बीमा

corona india, press association demand 50 lakh insurance cover for journalists, navpradesh,

corona india, press assosiation demand 50 lakh insureance cover to journalists


  • भारत सरकार की मान्यता प्राप्त संस्था ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

नई दिल्ली/नवप्रदेश। देश में लगातार फैल रहे  कोरोना (corona india) संक्रमण के मद्देनजर प्रेस एसोसिएशन (press association demand 50 lakh insurance cover for journalists) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि पत्रकारों के लिए भी 50 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाए।

भारत सरकार की मान्यता प्राप्त पत्रकारों की संस्था प्रेस एसोसिएशन (press assosiation demand 50 lakh insurance cover for journalists) की ओर से इस संबंध प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखा गया है। एसोसिएशन ने इसमें लिखा है कि कोरोना (corona india) से संबंधित खबरें देने के लिए पत्रकार फील्ड पर जाकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

खबरों के लिए वे लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं, जिससे वे खतरे का सामना कर रहे हैं। इसलिए जिस तरह वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों आदि के लिए 50 लाख रुपए के बीमा की घोषणा की है उसी तरह यह सुविधा पत्रकारों को भी मिलनी चाहिए। ऐसासिएशन ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि वे अपनी इस बीमा योजना में पत्रकारों को भी शामिल करें, ताकि पत्रकार निर्भी होकर अपना काम कर सके।

ये दलील भी दी एसोसिएशन ने

प्रेस एसोसिएशन की ओर से प्रधानमंत्री को याद दिलाया गया कि मीडिया के कामकाज को जरूरी सेवाओं में शामिल कर उनके कामकाज का उन्होंने खुद अभिवादन किया है। पत्रकारों के लिए भी इंश्योरेंस सेवा लागू होने से पत्रकारों और उनके परिजनों का मनोबल बढ़ेगा। साथ ही ग्राउंड जीरो से पल- पल की खबरें देश को पहुंचाकर देशसेवा करने वाले पत्रकारों को ऐसा लगेगा कि सरकार को उनकी भी उतनी ही चिंता है, जितनी अन्य अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *