CORONA India: सात राज्यों को छोड़कर देश भर में कम हुए कोरोना के सक्रिय मामले

corona virus
नयी दिल्ली । CORONA India: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र और केरल समेत सात राज्यों तथा दो केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप को छोड़कर हर जगह कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आयी है।
महाराष्ट्र, केरल, मेघालय, पंजाब, नागालैंड, झारखंड, लक्षद्वीप, मिजोरम और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं। इसके अलावा देश भर (CORONA India) में इनमें कमी आयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 11,831 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ आठ लाख 38 हजार से अधिक हो गया है।
इसी दौरान 11,904 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 34 हजार 505 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले 157 घटकर 1,48,609 रह गये।
इस बीमारी से होने वाली दैनिक मौतों की संख्या तीसरे दिन भी 100 से नीचे रही तथा इस अवधि में 84 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 55 हजार 80 हो गया।