बड़ी खबर: 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 5242 मरीज, आंकड़ा 96 हजार के पार

बड़ी खबर: 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 5242 मरीज, आंकड़ा 96 हजार के पार

corona, india, cases increasing, navpradesh,

corona, india, cases increasing, navpradesh,

नई दिल्ली/नवप्रदेश। कोरोना (corona) के मामले (cases increasing) देश (india) में लगातार बढ़ते ही जा रहे है। सोमवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे तक 5242 मरीज सामने आए हैं।

वहीं 24 घंटे में 157 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमितों की आंकड़ा बढ़कर 96169 हो गया। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3029 हो गया है। देश (india) में कोरोना (corona) के मामले (cases increasing) लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि अब 36 हजार 824 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां 33 हजार 53 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 1198 मौतें भी हुई है।

इसके बाद गुजरात व तमिलनाडु में सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। गुजरात में 11379 व तमिलनाडु में 11224 संक्रमित हुए हैं। देश में कोरोना के यब बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।

You may have missed