Corona से निपटने केंद्र ने 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का किया ऐलान, हर वर्ग की चिंता

Corona से निपटने केंद्र ने 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का किया ऐलान, हर वर्ग की चिंता

corona, indan government relief package, finance minister nirmala sitaraman, navpradesh,

corona, indian government relief package

नई दिल्ली /नवप्रपदेश। कोरोना (corona) से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार को बड़े पैकेज (indan government relief package)  का ऐलान किया है। इसके तहत देशभर के 8 करोड़ 70 लाख किसानों के खाते में  तुरंत दो-दो हजार रुपए अप्रैल माह में ही डाल दिए जाएंगे। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया और बताया कि सरकार ने विभिन्न वर्ग का किस तरह ख्याल रखा है।

तीन माह तक एक किलो दाल भी मिलेगी

केंद्र सरकार के इस कोरोना (corona) राहत पैकेज (Indian government relief package) के तहत 80 करोड़ लोगों को अनाज की व्यवस्था की जाएगी। अगले तीन माह तक हर गरीब परिवार को 5 किलो गेहूं या चावल दिया जाएगा।ये पहले से मिल रहे अनाज के अतिरिक्त होगा। साथ ही अगले तीन में माह तक हर गरीब परिवार को तीन माह तक एक-एक किलो दाल उपलब्ध कराई जाएगी। कोरोना से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर वित्तमंत्री निर्मला

मनरेगा  मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाई, उज्जवला लाभार्थी को सिलेंडर मुफ्त

सीतारमण (finance minister nirmala sitaraman) ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कुल 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया है। इसके तहत मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपए कर दी गई है। उज्ज्वला योजन की लाभार्थी महिलाओं को अगले तीन माह तक मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा।  100 से कम कर्मचारियों वाली कंपनी का तीन  माह का ईपीएफ सरकार ही भरेगी यानी कुल 24 परसेंट ईपीएफ का पैसा सरकार द्वारा दिए जाएगा।

दवा व जांच के लिए उपयोग होगा डीएमएफ

इसके अलावा डीएमएफ फंड को दवा व जांच के लिए इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। स्व सहायता समूह अब 10 लाख् की जगह 20 लाख कर्ज ले सकेंगे। कोरोना से लड़ने में लगे स्वास्थ्य अमले के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी का 50 लाख रुपए का बीमा किया गया है। गरीब दिव्यांगों बुजुर्गों को 1-1 हजार रुपए तीन माह तक पेंशन मिलेगी। जनधन खातावाली महिलाओं को अगले तीन माह तक 500-500 रुपए मिलेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *