Corona Update : देश में मौतों की संख्या 1300 के पार, संक्रमित 40 हजार के... |

Corona Update : देश में मौतों की संख्या 1300 के पार, संक्रमित 40 हजार के…

corona in india, number of infected in india, navpradesh,

corona update

नई दिल्ली/नवप्रदेश। कोरोना (corona in india) संक्रमितों का आंकड़ा (number of infected in india) देश में लगातार बढ़ते जा रहा है। देश में करीब 40 हजार संक्रमित हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना (corona in india) संक्रमितों का आंकड़ा (number of infected in india) बढ़कर 39980 हो गया है।

हालांकि इनमें एक्टिव पॉजिटिव केस 28046 है जबकि 10 हजार 633 स्वस्थ हो चुके हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना संक्रमण के 2644 नए मामले सामने आ गए हैं। जबकि 84 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं दूसरी तरफ आज वायुसेना द्वारा कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा है। गौरतलब है कोरोना वायरस  के संक्रमण के चलते अमेरिका में सर्वाधिक मौते हुई है।   दुनिया में 34 लाख 84 हजार 483 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 2 लाख 44 हजार 780 लोगों ने दम तोड़ दिया है। ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 11 लाख 21 हजार 576 है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *