BIG BREAKING: कोरोना से देश में मौतों का आंकड़ा 1200 पार, संक्रमित 37 हजार…
कोरोना (corona in india) संक्रमण को लेकर देश के लिए चिंतित करने वाली खबर है। देश (india corona) में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा (number of dead people) 1200 पार हो गया है। वहीं संक्रमितों की संख्या (number of infected people) 37 हजार के पार हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 2293 पॉजिटिव केस साम
हालांकि इस सबके बीच राहतभरी खबर ये है कि देश में कोरोना (corona in india) संक्रमण से स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 10 हजार हो चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश (india corona) में कोरोना संक्रमितों की संख्या (number of infected people) बढ़कर 37 हजार 325 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा (number of dead people) बढ़कर 1218 हो चुका है। ।
वहीं पिछले 24 घंटे में 2293 नए संक्रमित पाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को ही केंद्र सरकार की ओर से देश में लॉकडाउन और दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि ऑरेंज व ग्रीन जोन में शर्तों के साथ ढील देने की बात कही गई है।
बता दें कि यह तीसरी बार है जब केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इसके तहत अब 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा। तीसरे लॉकडाउन में रेड जोने वाले जिलों में कोई छूट नहीं दी जाएगी। हालांकि हर जोन वाले जिलों में स्कूल, कॉलेज, जिम, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। ग्रीन जोन में बसें चलेंगी लेकिन सिर्फ 50 फीसदी। इनमें सवारियां भी 50 फीसदी ही रहेंगी। ग्रीन जोन में शराब की दुकानें भी खुलेंगी।