BREAKING कोरोना: छत्तीसगढ़ सरकार का अहम फैसला, राज्य के 58 लाख से अधिक… |

BREAKING कोरोना: छत्तीसगढ़ सरकार का अहम फैसला, राज्य के 58 लाख से अधिक…

Corona, Important decision of Chhattisgarh government, more than 58 lakhs of the state,

cm Bhupesh Baghel

Important decision of Chhattisgarh government; राशन कार्ड धारी परिवारों को मिलेगा 2 माह का मुफ्त चावल

रायपुर। Important decision of Chhattisgarh government: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण उपजी विषम परिस्थिति को देखते हुए राज्य के अंत्योदय, गरीब, निराश्रित एवं प्राथमिकता श्रेणी वाले परिवारों को दो माह का चावल निशुल्क दिए जाने का ऐलान किया है। इसका लाभ राज्य के 58 लाख 29 हजार 371 राशन कार्ड धारी परिवारों को मिलेगा।

छत्तीसगढ़ सरकार (Important decision of Chhattisgarh government) मई एवं जून माह के कोटे के एवज में 3 लाख 94 हजार 136 मेट्रिक टन चावल का निशुल्क वितरण करेगी । नि:शुल्क चावल वितरण पर सब्सिडी व्यय का भार प्रदेश सरकार वहन करेगी।

BREAKING: नक्सलियों ने जनअदालत में कहा था… अपहृत जवान का शव गंगालूर के पुलशुम में फेका…

खाद्य विभाग द्वारा मई और जून माह के एकमुश्त नि:शुल्क चावल वितरण को लेकर आज जिलों को ऑनलाइन आवंटन भी जारी कर दिया गया। राज्य में प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्ड धारी परिवारों की संख्या 40 लाख 67 हजार 356 , अंत्योदय के 14 लाख 6 हज़ार 490, अन्नपूर्णा के 6 हजार 86।

निराश्रित कार्ड धारियों की संख्या 38 हजार 563 और निशक्तजन कार्ड धारियों की संख्या 10 हजार 876 है। उक्त राशन कार्ड धारियों को मई एवं जून माह के कोटे का चावल राशन दुकानों से मई माह में निशुल्क प्रदाय किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *