CORONA Good news : कोरोना मुक्त होने में छत्तीसगढ़ के इन जिलों ने दी राहत |

CORONA Good news : कोरोना मुक्त होने में छत्तीसगढ़ के इन जिलों ने दी राहत

corona good news, corona virus, Central and State Governments,

corona chhattisghar

-स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार छत्तीसगढ़ का दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर
-देश के 15 राज्य, 25 जिलों में 14 दिन में नहीं आया कोई केस

नई दिल्ली। कोरोना (corona) को लेकर अच्छी खबर (good news) है कि देश में कोरोना महामारी (corona virus) से निपटने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों (Central and State Governments) के समन्वित प्रयासों के कारगर नतीजे सामने आ रहे हैं और इसी का परिणाम है कि देश के 15 राज्यों के 25 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है जबकि इससे पहले इन जिलों में संक्रमित लोग पाये गये थे।

छत्तीसगढ़ का दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार इनमें महाराष्ट्र का गोंदिया, छत्तीसगढ़ का दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर, कर्नाटक का उडुपि,दावणगेरे और तुमकुरू, केरल का वायनाड और कोट्टयम,गोवा का दक्षिण गोवा, हरियाणा का पानीपत, रोहतक और सिरसा, उत्तराखंड का पौढ़ी गढ़वाल, तेलंगाना का भद्रादि और कोथागुडम, मणिपुर का पश्चिमी इम्फाल, जम्मू- कश्मीर का राजौरी ,पुड्डुचेरी का माहे, बिहार में पटना, नालंदा और मुंगेर, मिजोरम का पश्चिमी एजल, पंजाब का एसीफ नगर,राजस्थान का प्रतापगढ़ जिला शामिल है।

संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9152

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई है और रविवार से सोमवार तक 796 नए मामले सामने आए हैं और 308 लोगों की मौत भी हो गई जिनमें 35 लोगों की मौत के नये मामले भी शामिल हैं।

अब तक 857 लोग कोरोना से ठीक

सकारात्मक बात यह है कि अब तक 857 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं और कल एक ही दिन में 141 लोग स्वस्थ हुए। यह सब फील्ड स्तर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जिला प्रशासन की ‘कंटेनमेंट स्ट्रेटिजी का नतीजा है और आगे भी इसी रणनीति पर काम होता रहेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *