Exclusive : Corona की मार, 3 रु. 46 पैसे का कर्ज चुकाने किसान को करना पड़ा 15…
बंगलुरु/ए।. कोरोना (corona) काल में खेती किसानी से जुड़ा चौंका देने वाला मामला सामने आया है। कोरोना के कारण किसान (farmer) को 3 रुपए 46 पैसे का कर्ज (debt of 3.46 rupees) चुकाने के लिए इतनी मशक्कत करनी पड़ी कि वो जिंदगी भर याद रखेगा।
कर्नाटक (karnataka) के शिमोगा जिले के इस किसान (farmer) का नाम लक्ष्मीनारायण है। लक्ष्मीनारायण को शुक्रवार को अचानक बैंक से कर्ज चुकाने के लिए फोन आया।
उसे कहा गया कि वह जल्द से जल्द कर्ज (debt of 3.46 rupees) चुकाए। लक्ष्मीनारायण यह सुनकर घबरा गया। वह शनिवार को कर्ज चुकाने बैंक पहुंचा।
कोरोना (corona) संक्रमण से बचाव के लिए कर्नाटक (karnataka) में बसें बंद होने से 15 किलामीटर का पैदल सफर तय कर बैंक पहुंचा। यहां बैंक कर्मी से उसे पता चला कि उसपर सिर्फ 3 रुपए 46 पैसे का ही कर्ज है। उसने कर्ज की राशि चुका दी। लेकिन महज 3.46 रुपए के लिए उसे 15 किमी पैदल चलना पड़ा।