नवोदय स्कूल में कोरोना विस्फोट, बच्चों के साथ शिक्षक भी पॉजिटिव
कोण्डागांव/नवप्रदेश। Corona Infected in Navodaya School : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम होती दिखाई नहीं दे रही है। राज्य सरकार ने प्रदेश के लगभग सभी स्कूलों को बंद कर दिया,उसके बावजूद भी बच्चे संक्रमित हो रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं।
इसी बीच रविवार को कोण्डागांव जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के 89 लोगों रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें 73 छात्र-छात्रएं और शेष शिक्षक-स्टाफ संक्रमित पाए गए। इससे पहले 14 जनवरी को नवोदय विद्यालय के 17 छात्र और 5 टीचर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस विद्यालय के अब तक 111 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि BMO और लैब प्रभारी ने कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी को 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Infected in Navodaya School)आने के बाद संपर्क में आए लोगों का टेस्ट किया गया था। कुल 147 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से 89 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद विद्यालय प्रशासन में हड़ंकप मचा हुआ है।
संक्रमण के आंकड़े के बाद जिला क्लेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थाओं (Corona Infected in Navodaya School)को आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी संक्रमित बच्चों और स्कूल स्टाफ का इलाज शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। शनिवार को प्रदेश में 5525 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4240 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 8 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। 5525 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों प्रदेश में पॉजिटिव दर 9.74 प्रतिशत हो गई है। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 32139 हो गई है।