BREAKING: रायपुर की समता व चौबे कॉलोनी सैनिटाईज व लाॅक डाउन, देखें वीडियाे |

BREAKING: रायपुर की समता व चौबे कॉलोनी सैनिटाईज व लाॅक डाउन, देखें वीडियाे

corona effect, raipur colony sanitise and lock down,

corona effect, raipur colony lock down

रायपुर/नवप्रदेश। कोराना (corona effect) संक्रमण से बचाव के लए रायपुर (raipur colony sanitise and lock down) के समता कॉलोनी चौबे कॉलोनी और गुढ़ियारी इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है।

रायपुर (raipur colony sanitise and lock down) में कोरोना (corona effect) प्रभावित एक मरीज लंदन से आने के बाद जहां जहां गई जिन जिन लोगों से मिली उन सब को भी पहचान कर उनकी जांच की जा रही है।

Aiims Raipur में कोरोना जांच के लिए शनिवार से ये अहम व्यवस्था

समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, को लॉक डाउन करने का निर्देश जारी। इसके अलावा तीनों जगहों की बार, मदिरा दुकान, सभी दुकानों, एसोसिएशन बिल्डिंग को भी तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक बंद करने करने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्भया के दरिंदों के बाद अब इन बहनों को हो सकती है फांसी, 42 लड़कों की…

https://www.youtube.com/watch?v=Q3BeBYLltkk

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *